प्रशासन को लिख
संकट की घड़ी में सोनिया ने बढ़ाए मदद के हाथ
रायबरेली. जानलेवा कोरोना (Corona virus) की वजह से पूरा देश मुश्किलों से गुजर रहा है. इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेशवासियों के लिए योगी सरकार (Government) कारगर कदम उठा रही है. वहीं रायबरेली से सांसद (Member of parliament) सोनिया गांधी ने भी मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. कांग्रेस सांसद (Member of parliament) सोनिया गांधी ने रायबरेली वासियों के लिए प्रशासन को आवश्यकतानुसार मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के लिए फंड जारी करने के लिए पत्र लिखा है.दिवाला कानून में न्यूनतम राशि 1 करोड़
डीएम
को लिखे पत्र में कांग्रेस सांसद (Member of parliament) सोनिया गांधी ने
कहा कि दिहाड़ी मजदूर, बेघर लोगों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दिया जाए,
किसी भी बेसहारा को भूखा नहीं सोने दिया जाए, रायबरेली की जनता की
प्रतिनिधि होने की हैसियत से मुझसे जिस प्रकार का सहयोग चाहिए, उसके लिए
मैं प्रतिबद्ध हूं.
सोनिया गांधी ने लिखा कि कोरोना आपदा से निपटने के लिए आप
मेरी सांसद (Member of parliament) निधि से जितने भी फंड की जरुरत हो
निर्गत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसकी संस्तुति देती हूं. बता दें
कि देशभर में कोरोना (Corona virus) तेजी से फैलता जा रहा है. अब तक 600 से
ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना: दिल्ली में ई-कॉमर्स कंपनियों के डिलीवरी बॉय को मिलेंगे पास वहीं उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra) के 9, गाजियाबाद (Ghaziabad) 5, शामली 2, लखनऊ (Lucknow) 8, नोएडा (Noida) में 14, पीलीभीत 2, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 7 आगरा, 2 गाजियाबाद (Ghaziabad) और 4 नोएडा (Noida),1 लखनऊ (Lucknow) सहित 14 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. बता दें कि यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की जांच की गई जा चुकी है.
चाचा की सदस्यता रद्द करने वाली याचिका वापस लेगी सपा
No comments:
Post a Comment