राज एक्सप्रेस। यदि आपका लॉकर देश की सबसे बड़े बैंक-भारतीय स्टेट बैंक में है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, SBI ने 31 मार्च 2020 से अपने बैंक के नियमों में कुछ बदलाव करने का फैसला लिया है। यहां जाने क्या है वह बदलाव।
बैंक द्वारा किए गए बदलाव :
SBI ने यह बदलाव SBI के लॉकर के चार्जेस को लेकर किए हैं। दरअसल, SBI ने बैंक लॉकर की कीमतें बढ़ाने का फैसला कर लिया है। बैंक की नई कीमतें लॉकर के आकार के आधार पर निर्धारित की जाएंगी। आपको बता दें कि, बैंक ने नई कीमतें 500 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक बढ़ा दी है। निर्धारित की गई नई फीस 31 मार्च के बाद से अर्थात 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी।इसके अलावा यह फीस खाताधारक का लॉकर किस शहर में है इस पर भी निर्भर करेगी।
देना होगा इतना चार्ज :
बैंक द्वारा निर्धारित किए गए नए किराए में छोटे लॉकर के लिए ग्राहकों को 500 से लेकर 2000 रूपये तक की कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा एक्स्ट्रा चार्ज लॉकर किराया 9000 की जगह 12000 रूपये तक देना होगा। वहीं, मीडियम साइज वाले लॉकर के लिए बैंक 1000 रूपये से लेकर 4000 रूपये तक का चार्ज वसूल सकता है। इनके अलावा बैंक बड़े लॉकर के लिए ग्राहक को 2000 रूपये से लेकर 8000 रूपये तक किराया देना होगा।
बैंक लॉकर क्या है ?
हालांकि आज कल लगभग सभी लोग बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं है उनको बता दें, बैंक लॉकर एक तरह की सेफ डिपॉजिट लॉकर्स होते हैं या अलग-अलग आकार के होते है। इनका इस्तेमाल बैंक ग्राहक अपना कीमती सामान जैसे गहने या कीमती कागजात रखने के लिए करते हैं। बताते चलें, इन लॉकर्स में आपका सामान पूरी तरह सुरक्षित होता हैं, क्योंकि इसका इस्तेमाल सिर्फ लॉकर होल्डर या जॉइंट होल्डर ही कर सकता है। RBI के नोटिफिकेटिन के मुताबिक, यदि किसी ग्राहक का बैंक में अकाउंट ना हो, तो भी ग्राहक बैंक लॉकर खोल सकता है। हालांकि, बिना अकाउंट वाले ग्राहकों को लॉकर खोलने में थोड़ी सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जैसे बैंक द्वारा एफडी के लिए दबाव बनाना आदि।
लॉकर खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज :
किसी भी ग्राहक को लॉकर खोलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित है-
केवाईसी दस्तावेज
चालू मोबाइल नंबर
बैंक द्वारा एफडी कराई जाती है
कोई भी एड्रेस प्रूफ
ग्राहक की फोटो के अलावा यदि कोई ज्वाइन होल्डर है तो ज्वाइंट होल्डर की फोटो
नुकसान होने पर मुआवजा :
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, बैंक में भूकंप- बाढ़ या चोरी जैसी कोई आपदा आ जाने पर बैंक आपके लॉकर में रखे हुए सामान की कोई जिम्मेदारी नहीं उठाता इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि, लॉकर में रखा हुआ सामान पूरी तरह सुरक्षित है
No comments:
Post a Comment